प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा जी का वरिष्ठ नेता चमनलाल आनंद के निवास पर हुआ स्वागत
कल शाम भारतीय जनता पार्टी कटनी के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री चमनलाल आनंद जी एवं भाजपा माधवनगर मण्डल के अध्यक्ष श्री वागीश आनंद जी के प्रतिष्ठित आनंद परिवार ने प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा जी का स्वागत अभिनन्दन कार्यक्रम अपने निवास पर रखा जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष श्री रामरतन पायल ,विजयराघवगढ़ विधायक श्री संजय सत्येन्द्र पाठक ,बहोरीबंद विधायक श्री प्रणय पाण्डे, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री रामचंद्र तिवारी , श्री पीताम्बर टोपनानी ,श्रीमती अलका जैन, श्री शशांक श्रीवास्तव, श्री संतोष शुक्ला , अश्विनी गौतम, मृदुल द्विवेदी,मंडल अध्यक्षगण वागीश आनंद, मनीष दुबे,संदीप सहित एवं अन्य कैलाश जैन सोगानी, सीमा जैन सोगानी,चेतन हिंदुजा एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ उपस्थित रही ।
आशुतोष शुक्ला भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कटनी
सचिन तिवारी जिला संयोजक भाजपा आईटी सोशल मीडिया विभाग कटनी
दीपांशु सोनी की रिपोर्ट
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
जिले में उर्वरकों के वितरण की स्थिति पर नजर रखने त्रि-स्तरीय धरती माता बचाओ समिति गठित जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष होंगे कलेक्टर कलेक्टर आशीष तिवारी ने आदेश जारी कर,सौंपा दायित्व
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग