कुंवर सिंह रिपोर्टर


भिंड जिले में रौन ब्लाक में दिनांक 4/9/2023को मानगढ़ में पोषण माह 2023के दौरान एकीकृत महिला बाल विकास परियोजना रौन अंतर्गत आंगनवाड़ी केन्द्र मानगढ कार्यकर्ता सीता दोहरे एवं पर्यवेक्षक महिला बाल विकास रजनी शर्मा द्वारा सुपोषण दिवस मनाया गया एवं पढ़ाई भी पोषण भी विषय पर संगोष्ठी आयोजित की एवं गर्भवती महिला का वजन लिया गया है और गोद भराई की गई पर्यवेक्षक रजनी शर्मा द्वारा सुपोषण विषय पर चर्चा करते हुए जीवन चक्र के1000, दिवसों के महत्व को बताया गया और गर्भावस्था में रखी जाने वाली सावधानियां पर चर्चा की गई उपस्थित महिलाओं को पोषण का महत्व समझते हुए बच्चों के व्रद्धि निगरानी चार्ट द्वारा समझाईं गई इसके साथ ही मानगढ़ सेक्टर में पोषण माह अंतर्गत शिक्षक दिवस गतिविध एवं अलग अलग पढ़ाई भी पोषण भी विषय पर सभी आंगनवाड़ी केन्द्र पर गति विधि आयोजित की गई है
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र