





राहुल राठोड़ रिपोर्टर
सरदारपुर – राजोद प्रतिवर्ष अनुसार धाकड़ युवा संघ द्वारा धरणीधर भगवान बलराम जयंती के मौके पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जो कि माँ विश्वेशरी माता मंदिर रानीखेड़ी से शुरू हुई यह शोभायात्रा एस बी रोड़ मुख्य मार्ग होते हुए चामुंडा चौक ,बस स्टैंड,सदर बाजार, गुलमोहर चौक, धोबी वल्ली मार्ग,गांधी चौक,होते हुए आथमनावास मन्दिर शोभा यात्रा पहुँची,जहाँ महाआरती के साथ समापन हुआ। इस दौरान भगवान धरणीधर की हर स्थान पर पूजा अर्चना की गई। चलसमारोह के सवागत के लिए विभिन्न संगठनों ने स्वागत मंच बना कर पुष्प हार व फूल बरसाकर स्वागत किया इससे पूर्व चल समारोह में खाचरोद की खाकचौक व्यायामशाला के पहलवानों ने मलखम्ब,अखाड़े में शानदार प्रदर्शन कर लोगो का मन मोह लिया। वही दिल्ली से आये एक कलाकार ने बाहुबली हनुमान का स्वरूप धारण कर चल समारोह में आकर्षण का मुख्य केंद्र बिंदु बन गए। व्यायामशाला के सिद्दू पहलवान व नारायण पहलवान धाकड़ युवा संघ ने जोरदार स्वागत किया। चल समारोह का जगह जगह स्वागत अभिनंदन किया गया। धाकड़ युवा संघ का इस आयोजन का यह सत्रहवाँ वर्ष था। चलसमारोह को देखने भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान धाकड़ युवा संघ अध्यक्ष नाथू लाल कांकर ,शम्भू लाल कावलिया,जमना लाल पटेल,हीरालाल कांकर
,समरथ बंबोरिया,सीताराम पोपण्डिया,प्रकाश सेकवाडिया सहित इनके कार्यकर्ता सुचारुप से व्यस्था को संभाल रहे थे। वहीं पुलिस प्रशासन भी अपनी व्यवस्था चाक-चौबंद रहा।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल