अभिषेक नायक रिपोर्टर
बहोरीबंद । पिछले 15 दिनों से कलेक्ट्रेट कटनी के सामने हड़ताल कर रहे पटवारियों की अनिश्चित कालीन हड़ताल आज भी जारी रही। शासन स्तर से कोई सुनवाई नही होंने से प्रदेश भर के पटवारियो में भारी आक्रोश व्याप्त है।
पटवारियो के साथ किया जा रहा सौतेला व्यवहार सभी के समझ से परे है। विगत 28 अगस्त से शुरू हुई हड़ताल के दिनों में संघ की ओर से सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए सभी जिलों में 4 सेप्टेंबर को तिरंगा बाइक रैली निकाली गई जो पूरे शहर से भ्रमन करते हुए धरना स्थल पर समाप्त हुई थी। जिसमे सैकड़ो पटवारियो द्वारा एक जैसी वेश भूषा में सरकार से अपनी मांगें मानवाने का प्रयास किया गया। 5 सितंबर को बारीश की कामना करते हुए सुंदरकांठ का पाठ किया गया जिसमें इंद्र देव तो उसी दिन प्रसन्न होकर बरसे और अच्छी बारिश हुई किन्तु प्रदेश के मुखिया अभी तक प्रसन्नं नही हुए। पटवारियो द्वारा दिनांक 6 सितंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन कर जिला चिकित्सालय, कटनी के लिए 28 यूनिट रक्तदान कर जरूरत मंद लोगो के लिए ब्लड बैंक में रक्त जमा कराया गया।
पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष अनुज दाहिया ने बताया कि पिछले 25 वर्षों से पटवारी वेतनमान एवम समयमान विसंगति सम्बंधित मांगें कर रहे हैं। चरणबद्ध आंदोलन में शासन को उचित समय देने के बाद भी मांग पूरी नहीं होने के कारण पटवारी हड़ताल में जाने को विवश हुए।
हड़ताल से राजस्व विभाग के सारे कार्य ठप्प हो गये है नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, जाति प्रमाण पत्र, पी एम किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण निधि, ई डब्यू एस सर्टिफिकेट, फसल गिरदावरी, धान उपार्जन, न्यायालय के प्रकरण में रिपोर्ट खसरा नक्शा अपडेशन सहित तमाम ऑनलाइन कार्य विगत 15 दिनों से बंद है, जिसके कारण आम जनता की सरकार के प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही है ।
आम जनता भी पटवारियो के समर्थन में आ गई है जिसमे सरपंच संघ के पदाधिकारियों द्वारा पंडाल में आकर वेतन बढ़ाने की मांग का समर्थन किया हैं।
यदि जल्द ही पटवारियो की मांगे पुरी नही की जाती और हड़ताल ऐसे ही जारी रही तो सरकार के सामने आगामी चुनाव में जनता से समर्थन मांगना बहुत कठिन हो जाएगा।
हड़ताल के 15 वे दिन सभी पटवारियो सहित जिलाध्यक्ष अनुज कुमार दाहिया, दादूराम पटेल, सतीश लिखितकर, प्रमोद दीक्षित, निसाद बेगम, विवेक उर्मलिया, विवेक तिवारी, विवेक बहरे, अशोक बागरी, गणेश मिश्रा, पंकज विष्वकर्मा, सुजाता बघेल, विनीत सिंह बघेल, राकेश गुप्ता, प्रकाश गुप्ता, राजकुमार गौतम, तुलाराम वर्मा, रविन्द्र तिवारी, ज्ञानेस्वर तिवारी आदि उपस्थित रहे।

More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो