

जिला रिपोर्टर महेंद्र चौहान
लगातार हो रही अति वर्षा को देखते हुए व मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी अनुसार झाबुआ कलेक्टर तन्वी हुड्डा ने 18 सितंबर सोमवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल और समस्त बोर्ड से संबद्ध के अंतर्गत आने वाले समस्त विद्यालयो के अवकाश का आदेश पारित किया है। साथ ही वीडियो के माध्यम से झाबुआ जिले की जनता से अपील की हे कि अतिवर्षा को ध्यान में रखते हुए,किसी जरूरी काम के लिए ही घर से निकले अन्यथा अपने घरों में ही रहे और अधिक पानी जमा वाले स्थान पर रपट,पुलिया से यदि पानी ज्यादा बह रहा हो तो वहा भी न जाने की बात कही है। छुट्टी का आदेश नर्सरी से लगाकर 12वीं तक के समस्त शासकीय व अशासकीय विद्यालय के बच्चों के लिए है। शिक्षकों को अपने निर्धारित समय पर स्कूल पर उपस्थित रहने के आदेश दिए गए हैं।

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां