
सागर जिले के बंडा विधानसभा क्षेत्र के बहरोल मंडल में विशाल नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बहरोल क्षेत्र के सैकड़ो की संख्या में महिलाएं एवं बुजुर्ग महिलाओं ने अपने आंखों की जांच कराई एवं शिविर केंद्र के अधिकारियों के द्वारा उनको चश्मे वितरित किए गए और यह नेत्र शिविर लगातार संचालित हो रही है और जिस पर आज कई पंचायत से आए लोगों का विशाल नेत्र शिविर में करीब 700 लोगों ने अपना चेकअप कराया और 450 लोगों के लिए चश्मे वितरित किए गए और 70 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चित्रकूट रवाना करवाया गया, जिसमें लोगों ने सुधीर यादव का धन्यवाद ज्ञापित किया और लोगों ने कहा शिविर से जो हम लोगों के लिए जांच करवाने के लिए सागर जाना पड़ता था वह जांच हम लोगों की यहीं पर हुई इसके लिए सभी ने इस शिविर को लेकर खुशी जाहिर की
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल