*भाजपा प्रत्याशी राकेश शुक्ला ने दो दर्जन गांव मे किया जनसंपर्क
,*
मेहगांव : भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राकेश शुक्ला का जनसंपर्क ,
राकेश शुक्ला अपने कार्यकर्ताओं के साथ जन सम्पर्क करने ग्रामीण क्षेत्र मे घर घर पहुंच कर मतदाओ से 17 नबंवर को होने बाले मतदान मे कमल के फूल बाला बटन दवाकर भारी बहुमत से बिजयी बनाने का आशीर्वाद लिया
राकेश शुक्ला ने अपने निर्धारित समय के अनुसार दो दर्जन गांवो मे जनसंपर्क करते हुए मतदाताओं से बोट मांगे,
जनसंपर्क के दौरान शुक्ला के साथ काफी संख्या मे पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने मौजूद रहकर भाजपा प्रत्याशी राकेश शुक्ला की जीत के लिए मतदाताओं से अपील की,
आज जिन गावों मे जनसंपर्क रहा वह निम्न प्रकार है,
गाता, कुडरिया का पुरा, दबेले कि पुरा, मल्लपुरा, खैरोली, भीकमपुरा, गौअरा, कर्केपुरा, सुटुरूपुरा, कछपुरा, सुरावली, नीमगांव, मठीकापुरा, शंकरपुरा, परसोलेका पुरा, मोहनसिंह का पुरा, गढपारा, फूलसिंह का पुरा, गोपीपुरा, मातापुरा, लालजी का पुरा, चुरारिया का पुरा,नीमगांव में जनता का आशीर्वाद लिया
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मोबाइल नंबर 9926264754
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश