राहुल राठोड़ रिपोर्टर
सरदारपुर -सर्व समाज की कन्याओं का निःशुल्क सामूहिक विवाह,यज्ञोपवीत संस्कार,तथा विद्वता सम्मान समारोह आयोजित करने के उद्देश्य से विचार संगोष्टी का आयोजन शुक्रवार को धोलगढ़ में हुआ। महालक्ष्मी ज्योतिष केंद्र के आचार्य पण्डित रमेश पण्डया द्वारा संकल्पित निःशुल्क सर्व समाज कन्या विवाह के लिए आमंत्रित अतिथियों ने विचार संगोष्टी में अपने सुझाव दिए।
इस मौके पर मंचासीन अतिथियों में सेवानीवर्त पशुचिकित्सक,डॉ पीएल पोपण्डिया, धाकड़ समाज के पटेल केसुराम जी अलोलिया,कन्हैयालाल पुरोहित,पण्डित महेशचन्द्र शर्मा,पण्डित मयंक शर्मा,कैलाश चन्द्र, प्रकाश पटेल,शंभुलाल पटेल
नितिन पाटीदार, बदनावर,लक्ष्मी नारायण पटेल, नवीन सोनी, रामेश्वर शर्मा, आदि मौजूद थे। सभी वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए निशुल्क सामूहिक विवाह का समर्थन करते हुए तन मन धन से सहयोग करने का आश्वासन दिया। डा पोपण्डिया ने विवाह के लिए अपने अनुभव साझा करते हुए सभी समाज ,सभी वर्गों के लोगो से अनुरोध किया की इस प्रकार के आयोजनों से सामाजिक कुरीतियां खत्म होती है,तथा सनातन धर्म को बढ़ावा मिलता है। इस दौरान उन्होंने कई सुझाव भी दिए। विचार संगोष्टि के दौरान दान दाताओं ने दान राशि की घोषणा भी की। महालक्ष्मी ज्योतिष अनुसंधान केंद्र के आचार्य ने सभी आगन्तुक अतिथियों,व नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया।संचालन सुरेश द्विवेदी ने किया।



More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश