*रंगोली व स्टॉल एवं कार्यक्रम में मतदान हेतु किया प्रेरित।*
किरण रांका रिपोर्टर
भारत भूमि विभिन्न त्यौहारों, उत्सवों व उच्च सांस्कृतिक मूल्यों एवं आपसी सौहाद्र से परिपूर्ण रही है। यह सभी हमारी सभ्यता को और अधिक बल प्रदान करते है। स्कूली छात्र-छात्राओं मे उनकी समझ व योग्यता को परिपूर्ण करने हेतु सम्बन्धित आयोजन होते रहते है। इसी संदर्भ स्थानीय टैलेण्ट इनोेवेटिव हा. से. स्कूल, आष्टा में आनंद व प्रसन्नता के महापर्व दीपावली व बच्चों के बाल दिवस को उत्साह पूर्वक मनाया गया। सर्वप्रथम नर्सरी कक्षा में नौनिहालों द्वारा दीप प्रज्जवलन करवाकर कार्यक्रम की शुरूआत कर मॉ सरस्वती व देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस आयोजन में विद्यार्थियों ने अनेको प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल लगाए जिनका उपस्थित सभी जनों ने भरपूर आनन्द लिया। साथ ही बच्चों के द्वारा रंग बिरंगी विभिन्न छटा बिखेरती, लुभावनी रंगोली बनाकर कैंपस को पूरी तरह सजा दिया एवं उसमें रंगोली व सभी स्टॉल के माध्यम से आगामी विधानसभा चुनाव में अभिभावकों उपस्थित जनों व सभी मतदाताओं को मतदान आवश्यक रूप से करने हेतु प्रेरित किया। विभिन्न कक्षा के छात्र-छात्राओं ने अनेक मनोहारी नृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्रमों से माहौल को उत्सवी व आनंदित बना दिया। इन सभी आयोजनों के अतिरिक्त अनेक विद्यार्थियों ने सुंदर व आकर्षक मॉडल भी प्रदर्शनी के माध्यम से प्रस्तुत किए। जिन्हें देखकर उपस्थित जनों ने उनकी भरूपर सराहना की।
सम्पूर्ण आयोजन में प्राचार्य सुदीप जायसवाल व सहयोगी स्टाफ ने भी स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत स्वच्छता के साथ मतदान करने हेतु भी संकल्पित किया एवं टैलेण्ट विद्यालय परिवार की ओर से समस्त विद्यार्थियों, अभिभावकों व देशवासियों को दीपावली पर्व की बधाई व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यार्थियों, समस्त शिक्षक स्टाफ, अभिभावकगण व अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहें। मंच का संचालन कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों ने सम्मिलित रूप से किया।



More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश