पं संदीप शर्मा रिपोर्टर





*कलेक्टर श्री प्रसाद ने निजी फैक्ट्री मे लगी आग की जानकारी मिलते ही भेजा चार फायर ब्रिगेड*
*आग को नियंत्रित करनें युद्ध स्तर पर कार्य जारी*
*कलेक्टर के निर्देश पर मौके पर पहुंचे एस.डी.एम और तहसीलदार*
कटनी – कलेक्टर अवि प्रसाद ने कटनी शहर से लगी माधवनगर इमलिया रोड पटाका दुकान के समीप स्थित नटराज धर्मकाटा के पीछे स्थित निजी कुरकुरे फेक्ट्री (नितिन ट्रेडर्स) में आग लगने की सूचना की जानकारी मिलते ही तत्काल त्वरित कार्यवाही कर 4 फायर ब्रिगेड को मौके पर पहुंचा दिया है। इस दौरान कृषि उपज मंडी प्रांगण में कमीशनिंग कार्य हेतु मौजूद रहे एस.डी.एम कटनी राकेश चौरसिया और तहसीलदार आशीष अग्रवाल को तत्काल मौके पर पहुंचनें के कलेक्टर ने निर्देश दिए।
ताजा जानकारी मिलने तक प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के कार्य की निगरानी कर रहे है।
कलेक्टर श्री प्रसाद स्वयं इस अगजनी की घटना की पल-पल खबर ले रहे है। पूरे घटना क्रम पर नजर रखकर आवश्यक दिशा- निर्देश दे रहे है । उन्होनें एस.डी.एम और नगर निगम आयुक्त विनोद कुमार शुक्ल से भी इस संबंध में चर्चा की है। कलेक्टर ने सिहोरा, बरही, कैमोर सहित अन्य स्थानों से फायर ब्रिगेड भेजने के संबंध में चर्चा की है।
More Stories
नगर निगम का आपदा कंट्रोल रूम सक्रिय नागरिकों से जलभराव संबंधी सूचना नगर निगम कंट्रोल रूम नंबर 07622-292740 पर दिए जाने की अपील
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में सरपंच सेक्रेटरी की मिली भगत से बड़ा घोटाला
जलशोधन संयत्र में संधारण कार्य की वजह से 8 अगस्त को तिलक कॉलेज टंकी से होने वाली पेयजल आपूर्ति रहेगी प्रभावित