शनिवार की सुबह बेहद अनोखी रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में एचएएल के अपने दौरे के दौरान लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरी ।
इसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिन्हें देख कर लग रहा है की भारत को अब कोई नहीं रोक सकता ।
पीेएम ने इसकी तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि कि हमारी मेहनत और लगन के कारण हम आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में विश्व में भारत किसी से कम नहीं हैं।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री ने बेंगलुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के दौरे के दौरान लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरी. पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, “मैं आज तेजस में उड़ान भरते हुए अत्यंत गर्व के साथ कह सकता हूं कि हमारी मेहनत और लगन के कारण हम आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में विश्व में हम किसी से कम नहीं हैं।
उन्होंने तेजस की मैन्यूफैक्चिरिंग हब का निरीक्षण किया. इससे पहले सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा था कि, ‘प्रधानमंत्री एचएएल की विनिर्माण सुविधा की समीक्षा करेंगे और दौरा करेंगे, जिसमें तेजस जेट की सुविधा भी शामिल है।
मोदी सरकार ने रक्षा तैयारियों को बढ़ाने और स्वदेशीकरण के लिए जो बड़े कदम उठाए हैं उनमें तेजस विमान भी शामिल है. विमान का पहला संस्करण 2016 में एयरफोर्स में शामिल किया गया था ।
More Stories
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..
यंग एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर – 2025” से सम्मानित हुए नितेश गंगारामानी