नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी को थाना स्लीमनाबाद ने 24 घंटे मे गिरफ्तार कर भेजा
अभिषेक नायक की खास रिपोर्ट

नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी को थाना स्लीमनाबाद ने 24 घंटे मे गिरफ्तार कर भेजा जेल
दिनांक 28/11/2023 को पीडिता व्दारा आरोपी सोनू यादव निवासी भगनवारा के व्दारा गलत काम करने की रिपोर्ट पर से थाना स्लीमनानाबाद मे अपराध क्र. 611/2023 धारा 376,376(3),323,506 भादवि ¾ पाक्सो एक्ट 3(2)v 3(1) w(ii) sc/st act. का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था ।
पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत कुमार रंजन (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज केडिया तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) स्लीमनाबाद श्री अखिलेश गौर के मार्ग दर्शन में फरार आरोपी की तलाश पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया था ।
थाना स्लीमनाबाद प्रभारी उनि. नितिन कमल द्वारा टीम गठित कर आरोपी की तलाश पतासाजी की गई आरोपी सोनू यादव पिता कमलेश यादव उम्र 23 साल निवासी ग्राम भगनवारा थाना स्लीमनाबाद जिला कटनी के दस्तयाब होने पर पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गयी जो जुर्म करना स्वीकार किया जिसे विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कटनी ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है ।
उल्लेखनीय भूमिका- थाना प्रभारी स्लीमनाबाद उनि. नितिन कमल , महिला उनि. नेहा मौर्य महिला आर. नेहा भट्ट प्रधान आरक्षक रामनरेश शुक्ला तेज प्रकाश आरक्षक मनीष , राजा ,सोने सिह,रजनीश, अचल बृजेश की सराहनीय भूमिका
More Stories
जलशोधन संयत्र में संधारण कार्य की वजह से 8 अगस्त को तिलक कॉलेज टंकी से होने वाली पेयजल आपूर्ति रहेगी प्रभावित
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महापौर श्रीमती सूरी व पार्षद साथियों ने प्रजापति ब्रह्मकुमारी विश्व विद्यालय की मातृ शक्तियों के साथ मनाया रक्षाबंधन पर्व रक्षा सूत्र बांधकर, रक्षाबंधन पर्व की दी अग्रिम शुभकामनाए संस्कृति,परंपराओं और विरासत से जोड़ते हैं त्यौहार-महापौर