नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी को थाना स्लीमनाबाद ने 24 घंटे मे गिरफ्तार कर भेजा
अभिषेक नायक की खास रिपोर्ट

नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी को थाना स्लीमनाबाद ने 24 घंटे मे गिरफ्तार कर भेजा जेल
दिनांक 28/11/2023 को पीडिता व्दारा आरोपी सोनू यादव निवासी भगनवारा के व्दारा गलत काम करने की रिपोर्ट पर से थाना स्लीमनानाबाद मे अपराध क्र. 611/2023 धारा 376,376(3),323,506 भादवि ¾ पाक्सो एक्ट 3(2)v 3(1) w(ii) sc/st act. का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था ।
पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत कुमार रंजन (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज केडिया तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) स्लीमनाबाद श्री अखिलेश गौर के मार्ग दर्शन में फरार आरोपी की तलाश पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया था ।
थाना स्लीमनाबाद प्रभारी उनि. नितिन कमल द्वारा टीम गठित कर आरोपी की तलाश पतासाजी की गई आरोपी सोनू यादव पिता कमलेश यादव उम्र 23 साल निवासी ग्राम भगनवारा थाना स्लीमनाबाद जिला कटनी के दस्तयाब होने पर पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गयी जो जुर्म करना स्वीकार किया जिसे विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कटनी ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है ।
उल्लेखनीय भूमिका- थाना प्रभारी स्लीमनाबाद उनि. नितिन कमल , महिला उनि. नेहा मौर्य महिला आर. नेहा भट्ट प्रधान आरक्षक रामनरेश शुक्ला तेज प्रकाश आरक्षक मनीष , राजा ,सोने सिह,रजनीश, अचल बृजेश की सराहनीय भूमिका
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
जिले में उर्वरकों के वितरण की स्थिति पर नजर रखने त्रि-स्तरीय धरती माता बचाओ समिति गठित जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष होंगे कलेक्टर कलेक्टर आशीष तिवारी ने आदेश जारी कर,सौंपा दायित्व
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग