जन्मदिन पर हॉस्पिटल में कंबल और फल वितरित किए- गंधवानी में सिद्धिविनायक एचपी गैस एजेंसी संचालक एवम श्रमजीवी पत्रकार संघ के इंदौर संभाग के उपाध्यक्ष एवम न्यूज 24*7इंडिया के इंदौर संभागीय ब्यूरो चीफ संदीप सोलंकी के जन्मदिवस एवम उनके नाना जी स्वर्गीय मांगीलाल जी सालवी की पुण्यतिथि पर संदीप सोलंकी के पिताजी श्री सत्यनारायण सोलंकी जी द्वारा गंधवानी हॉस्पिटल में मरीजों को कम्बल और फल वितरित किए गए गंधवानी एचपी गैस एजेंसी संचालक श्री सत्यनारायण जी सोलंकी द्वारा प्रतिवर्ष पुत्र के जन्मदिवस एवम उनके ससुर जी की पुण्यतिथि पर इसी प्रकार गरीब व जरूरत मंद लोगो की सेवा कर पुण्य का कार्य करते है इस अवसर पर हॉस्पिटल के बीएमओ साहब और डॉक्टर गोयल डॉक्टर पाटीदार जी उपस्थित थे








गंधवानी से धार जिला ब्यूरो चीफ कैलाश बरफा की खास खबर
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल