संवाददाता/पंकज दुबे/परासिया/उमरेठ/मोरडोंगरी
लोकेशन मोरडोंगरी
परासिया विकास खंड का उमरेठ तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत मोरडोंगरी खुर्द का बाजार चौंक में नीमकुही मार्ग से निकला घरों का गंदा पानी से यात्री प्रतिकक्षालय के सामने कीचड़ होता,तो वहीं खजरी अंतू रोड पर राममंदिर वार्ड नंबर 16 सहित जमतरा मार्ग,काराबोह मार्ग पर घरों से निकला गंदा पानी कीचड़ बनकर बहुत ही दुर्गंध पैदा कर रहा है,
परंतु ग्राम पंचायत के द्वारा ठोस कदम नाली निर्माण के लिए नहीं उठाये जा रहे हैं,नाली निर्माण के लिए जिला पंचायत सदस्य श्री कमलेश उईके द्वारा के द्वारा फंड भी स्वीकृत करा दिया गया है। एक तरफ सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान चलाकर साफ सफाई रखने के दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। तो वही ग्राम पंचायत मोरडोंगरी खुर्द स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ा रही है।
इसी विषय को लेकर राम मन्दिर मोहल्ला वार्ड नंबर 16 के वार्ड वासियों के द्वारा ग्राम पंचायत मोरडोंगरी खुर्द में सरपंच/सचिव के नाम लिखित आवेदन दिया गया, कि सड़क में होने वाली कीचड़ एवं बहता हुआ गंदा पानी की कोई ठोंस व्यवस्था बनाई जाये जिससे वार्ड वासियों को गंदगी एवं कीचड़ से छुटकारा मिले। “अब देखना यह है कि आखिर कब तक ग्राम पंचायत मोरडोंगरी खुर्द के द्वारा पानी निकासी की उत्तम बनाई जाती है यह भविष्य के गर्भ में है।”



More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल