अभिषेक नायक की खास रिपोर्ट
कलेक्टर अवि प्रसाद ने किया उपार्जन केन्द्र कुआं का निरीक्षण
कलेक्टर अवि प्रसाद ने गुरुवार शाम कुआं उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण किया। केन्द्र में उपस्थित किसानों से चर्चा कर खरीदी केन्द्रों में किसानों के लिए की गई व्यवस्थाओं के संबंध में भी जानकारी ली तथा उपस्थित अधिकारियों को उपार्जन में धान की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखनें तथा मानक अनुरूप गुणवत्ता नहीं पाए जाने पर संबंधितों की जिम्मेदारी निर्धारित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने उपार्जित धान की गुणवत्ता देखी तथा नमी मीटर के माध्यम से सत्यापन किया।






कलेक्टर श्री प्रसाद ने निर्देशित किया कि किसानों को उपार्जन की प्रक्रिया तथा स्लॉट आदि के संबंध में समय पूर्व जानकारी प्रदान करें। धान खरीदते समय तौल का विशेष ध्यान रखें। उपार्जन के साथ ही टैगिंग का कार्य पूर्ण करें। उपार्जित धान खुले में न रखें। उन्होंने धान की सुरक्षा के लिए किए गए इंतजाम की भी जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि खरीदी के साथ ही भुगतान के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। बारदानों की उपलब्धता पर नजर रखें। उपार्जन के साथ ही परिवहन पर भी फोकस करें। कलेक्टर श्री प्रसाद ने संबंधित अधिकारियों को उपार्जन केन्द्रों का सतत निरीक्षण करने के निर्देश दिए। इस दौरान एस.डी.एम बहोरीबंद प्रदीप मिश्रा, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पियूष शुक्ला मौजूद रहे।
More Stories
जलशोधन संयत्र में संधारण कार्य की वजह से 8 अगस्त को तिलक कॉलेज टंकी से होने वाली पेयजल आपूर्ति रहेगी प्रभावित
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महापौर श्रीमती सूरी व पार्षद साथियों ने प्रजापति ब्रह्मकुमारी विश्व विद्यालय की मातृ शक्तियों के साथ मनाया रक्षाबंधन पर्व रक्षा सूत्र बांधकर, रक्षाबंधन पर्व की दी अग्रिम शुभकामनाए संस्कृति,परंपराओं और विरासत से जोड़ते हैं त्यौहार-महापौर