मुकेश अम्बे की रिपोर्ट
न्यायाधीशों द्वारा स्थानीय बस स्टैंड परिसर में किया श्रमदानः स्वच्छता को लेकर किया जागरूक, साफ सफाई अभियान चला



बड़वानी 15 दिसंबर 2023/ मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आनंद कुमार तिवारी के मार्गदर्शन में आज शुक्रवार को श्याम 5 बजे को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बड़वानी के द्वारा बड़वानी के बस स्टैंड परिसर में न्यायाधीशों की उपस्थिति में बस स्टैंड परिसर में स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान किया गया और स्वच्छता के लिए अपना सहयोग कर सुनिश्चित किया गया। माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आनंद कुमार तिवारी ने बताया कि विकास के साथ-साथ शारीरिक व स्वच्छ वातावरण का भी महत्वपूर्ण योगदान है न्यायाधीशों ने आमजन से अपील की है कि स्वच्छता के प्रति हमें सदैव तत्पर रहना आवश्यक हैं। जिससे आमजन को लाभ मिले और सुखदायक जीवन और रोग मुक्त जीवन यापन हो सके।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के नेतृत्व में चलाया गया स्वच्छता ही सेवा 2023 अभियान द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वच्छ भारत मिशन के तहत में बस स्टैंड आसपास के क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया।उन्होंने बताया कि शहर के प्रत्येक नागरिक से नगर के सभी वार्ड को साफ सुथरा बनाने, एकत्रित कचरे को परिषद के कचरा परिवहन वाहन में डालने, आसपास की गली- मोहल्लों को साफ सुथरा बनाए रखने के लिए अपील की गई है। उन्होंने बड़वानी नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्डों के सभी वार्ड पार्षदों, शिक्षकों, व्यापारियों और गणमान्य नागरिकों से भी अपील की है कि प्रतिदिन एक घंटा स्वच्छता को लेकर श्रमदान जरूर करें कार्यक्रम में उपस्थित समस्त न्यायाधीश का समस्त अधिवक्ता गण न्यायालय कर्मचारी एवं पैरा लीगल वॉलंटरी उपस्थित रहे
More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें