जिला ब्यूरो चीफ भुजबल जोगी सागर
सागर, डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर फार्मेसी विज्ञान विभाग के छात्र प्रवीण रावत ने “वेस्ट एम फार्मेसी छात्र” का सम्मान प्राप्त किया है। उन्होंने 15 दिसंबर 2023 को जयपुर, राजस्थान में आयोजित ‘अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन- वर्ल्डवाइड सीनेरियो एंड फ्यूचर चैलेंजेस इन मॉडर्न ड्रग डिस्कवरी’ में ‘टाइप-2 मधुमेह उपचार के लिए जीपीआर119 एगोनिस्ट के रूप में नवीन पाइरीमिडीन डेरिवेटिव का कम्प्यूटेशनल डिजाइन और मूल्यांकन’ विषय पर पोस्टर प्रेजेंटेशन दिया. उन्होंने इस पोस्टर प्रेजेंटेशन के दौरान द्वितीय स्थान हासिल किया और “वेस्ट एम फार्मेसी छात्र” अवार्ड प्राप्त किया. प्रवीण, प्रो. सुशील कुमार काशव के सुपरवाइजन में मास्टर्स कर रहे हैं. उन्होंने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि का श्रेय कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता, विभाग के समस्त शिक्षकों, और अपने माता-पिता गीता मुकेश रावत को समर्पित किया.

More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल