झिरिया में डूबने से तीन मासूम बच्चों की मौत परिजन में मची चित्कार,
अमरवाड़ा -सोमवार की दोपहर से लापता हुए तीनों नाबालिक बालकों की शव घर में गरमेटा झरिया में मिले प्राप्त जानकारी के अनुसार कॉलेज के पीछे रहने वाले कार्तिक पिता सतीश वर्मा 8 वर्ष यस पिता जीवन साहू 8 वर्ष और प्रियांश पिता अशोक यादव सावन सोमवार की पूजा अर्चना देखने के लिए गरमेटा मंदिर शिव धाम गए हुए थे वापसी के दौरान जब पहाड़ी से उतर रहे थे तब अचानक तीनों बच्चों की साइकिल अनियंत्रित हो जाने के कारण तीनों ही पहाड़ी के नीचे झरिया में जागे रे तीनों जी झरिया के पानी में डूब गए देर रात उनकी साइकिल झिरिया के बाहर पड़ी मिली इसके पूर्व बच्चों के लापता होने पर स्थानीय प्रशासन ने पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल को घटना की सूचना दी पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एसडीएम दीपक वैद्य के मार्गदर्शन में तहसीलदार शंकर लाल मरावी पटवारी राजस्व निरीक्षक की टीम अलग-अलग जगहों पर बच्चों की तलाश दे रही वहीं पुलिस की टीम अनुविभागीय पुलिस अधिकारी संतोष डेहरिया अमरवाड़ा थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह मर्सकोले सहायक सहित पुलिस टीम शहर में एवं धार्मिक स्थलों बांध की जांच कर तीनों बच्चों को तलाशते हुए गरमेटा शिव मंदिर पहुंचे वहां उन्होंने जरिया के बाहर साइकिल पड़ी देखी शक होने पर झिरिया में तलाश शुरू की गई रात को गोताखोरों एवं नगरपालिका की टीम के सहयोग से झरिया में तलाश की गई जहां दो बच्चों के शव निकाले गए काफी मशक्कत के बाद तीसरे बालक का शव भी निकाला गया तीनों बच्चों शव के रात में अमरवाड़ा के मरचुरी कक्ष में रखवा ए गए
हरिओम नेमा की रिपोर्ट
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल