आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक प्रयास करने की जरूरत: दर्शन राणा जम्मू, 22 दिसंबर! जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार को पेश आतंकवादी हमले की प्रदेश बहुजन समाज पार्टी ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए केंद्र सरकार से मांग की है कि आतंकवाद के खिलाफ कड़े प्रयास किए जाएं! बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन राणा ने पार्टी कार्यालय में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि जिला पुंछ में गुरुवार देर शाम भारतीय सेना के काफिले पर हुए आंतकवादी हमले में हमारे पांच जवान बलिदान हो गए और और अन्य घायल हो गए! उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करती है और सरकार से मांग करती है कि जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को खत्म करने के लिए निर्णायक प्रयास किए जाएं ताकि जम्मू कश्मीर से आतंकवाद को पूरी तरह से मिटाया जा सके! उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से जम्मू संभाग के जिला पुंछ में दूसरा बड़ा आतंकवादी हमला है! उन्होंने कहा कि हमारे सुरक्षाकर्मी किसी भी हालत का सामना करने के लिए पूरी तरह से सक्षम हैं! उन्होंने कहा कि आतंकवादी हमले के खिलाफ बहुजन समाज पार्टी की तरफ से जम्मू संभाग के अलग-अलग क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन भी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश पाकिस्तान लगातार भारत के खिलाफ साजिश में रचने में लगा हुआ
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश