आष्टा /किरण रांका
प्रभु राम हमारे आराध्य है उनकी कथा हमें जीवन की राह दिखाती है ………पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार
दिनांक 25 से 31दिसंबर तक आयोजित होने वाले मानस सम्मेलन की आयोजन समिति के अध्यक्ष कन्हैयालाल शर्मा साथियों सहित सभी को आमंत्रण देने की श्रंखला में पूर्व नपाध्यक्ष पूर्व मानस सम्मेलन समिति के अध्यक्ष कैलाश परमार के यहां जब पहुंचे तो उनका साफे एवम स्वागत राम नाम के दुपट्टे से स्वागत किया गया , इस अवसर पर पूर्व नपाध्यक्ष परमार ने कहा की आष्टा में मानस सम्मेलन के द्वारा श्री राम प्रभु की कथा देश के प्रमुख प्रवचन कारो के श्री मुख से सुनाई जाती रही है आयोजक गण इस हेतु लगातार प्रयास कर अच्छा आयोजन करते है मर्यादा पुरुषोत्तम राम प्रभु के आदर्श चरित्र को जन जन में व्याप्त करवाते है समिति के इस नेक कार्य की सराहना की ही जानी चाहिए। इस अवसर पर सूत्रधार प्रेम नारायण शर्मा उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह हाजीपुर सचिव हरिनारायण शर्मा कोषाध्यक्ष भोलू सिंह ठाकुर आदि की ग्राम उपिस्थति उल्लेखनीय रही । पुर्व नपाध्यक्ष के साथ स्वागत में सुनील प्रगति शैलेश राठौर संजय जैन किला सुरेंद्र परमार एडवोकेट वीरेंद्र परमार एडवोकेट भी उपिस्थत रहे
More Stories
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
बच्चों का स्वास्थ्य ही सच्चा धन है – देहली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, आष्टा में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर
रविवार को अंबेडकर भवन कन्नौद रोड़ आष्टा में जांगड़ा महासभा के तत्वावधान में जांगड़ा ब्लाक अध्यक्ष माखनलाल कुराडिया की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें रविदास समाज के,जावर- आष्टा क्षेत्र से जुड़े सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए