जिला रिपोर्टर राजू देवड़ा बालीपुर धाम
क
सतगुरू मां कृष्णा जी की कथा का समापन हुआ ।
गुरु अनादि काल से शिष्यो को हमेशा ज्ञान देते आए हैं।


मनावर कराग्रे वसते लक्ष्मी: कर मूले सरस्वती :। कर मध्य तु गोविंद: प्रभातै कर दर्शनम।। मंत्र से कथा प्रारंभ हुई। उक्त विचार मां कृष्णा देवी ने गीता ज्ञान प्रचारक समिति के तत्वाधान हो रहे कार्यक्रम में उद्बोधन दिये। सद्गुरु कृष्णा देवी आष्टा आश्रम द्वारा मनावर में सप्तम दिवस के समापन पर बताया कि श्री वेदव्यास जी ने राजा परीक्षित को बहुत समझाया,लेकिन उन्हे शान्ति नही मिली। शुकदेव जी महाराज ने राजा परीक्षित को सात दिवसीय कथा सुनाई जिससे उसका उद्धार हो सके ।गुरु शिष्य परंपरा में हमेशा गुरु अनादिकाल से शिष्यों को ज्ञान देते आए हैं । हम अच्छे कर्म करेंगे तो तभी प्रकृति भी तुम्हें अच्छे फल देगी। मीरा जैसी भक्त ने श्रद्धा, भक्ति और समर्पण से भगवान कृष्ण को प्राप्त कर लिया था। चतुर चालाक बुद्धि से दूसरो को छलना नहीं चाहिए। शुद्ध हृदय से तुम भगवान को पा सकते हो। यदि तुम विषय भोगो में मन लगाया तो मल- मूत्र की फैक्ट्री जैसा जीवन व्यतीत हो जाएगा। अनिति के माध्यम से कमाया गया धन किसी काम का नही रहेगा अपितु दूसरे रास्ते से निकल जावेगा और शरीर मे पाप भरा जायेगा। चारों युग बदल जाएंगे ,लेकिन गीता शास्त्र वही रहेगा। राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए भक्तों को हमेशा तत्पर रहना चाहिए । कार्यक्रम के पश्चात भगवान कृष्ण की आरती हुई तथा प्रसादी बांटी गई। समिति के पदाधिकारी नटवरलाल मिस्त्री ,लक्ष्मण मुकाती, अमित शर्मा , रमेश कुशवाह, नरेंद्र कामदार, मोहन सोनी, मुकेश बागलिया वाले, सविता पाटीदार, जगदीश मुकाती, गोविंद मुकाती, संतोष पाटीदार ,उपस्थित रहे ।उक्त जानकारी गीता ज्ञान प्रचारक समिति के सहसचिव अध्यापक जगदीश पाटीदार
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश