अनूपपुर 28 दिसम्बर 2023/ मध्यप्रदेश शासन के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल 29 से 31 दिसम्बर तक जिले के भ्रमण में रहेंगे। राज्यमंत्री श्री जायसवाल 29 दिसम्बर को दोपहर 3ः30 बजे अनूपपुर सर्किट हाऊस पहुंचेंगे एवं जनता एवं जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे एवं स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। शाम 5 बजे अनूपपुर से कोतमा के लिए प्रस्थान करेंगे तथा कोतमा पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। शाम 6ः45 बजे कोतमा से बिजुरी के लिए प्रस्थान करेंगे तथा बिजुरी पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा रात्रि विश्राम निज निवास में करेंगे।
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल 30 दिसम्बर को प्रातः 10ः30 बजे बिजुरी में विभिन्न मार्गों एसईसीएल हंसदेव क्षेत्र बिजुरी के वेलकम गेट से रेलवे ओवर ब्रिज, दलदल तिराहे से लेकर दलैया टोला होते हुए कपिलधारा रोड तथा वेलकम गेट से ऊर्जा माईन्स तक का भूमि पूजन करेंगे। दोपहर 12 बजे हनुमान मंदिर बिजुरी में सुन्दर काण्ड एवं भण्डारे में सम्मिलित होंगे तथा शाम 6 बजे कलेक्ट्रेट सभागार अनूपपुर में विभागीय जिला अधिकारियों की बैठक लेंगे। तत्पश्चात् रात्रि विश्राम निज निवास बिजुरी में करेंगे। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री जायसवाल 31 दिसम्बर को बिजुरी में दुर्गा मंदिर, हनुमान मंदिर, भक्ता भवनिया देवी मंदिर के दर्शन-पूजन पश्चात् अमरकंटक हेतु प्रस्थान करेंगे तथा प्रातः 11 बजे अमरकंटक रेस्ट हाउस पहुंचेंगे। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल अमरकंटक में माई के दर्शन, कन्या भोज एवं स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। तत्पश्चात् दोपहर 1ः00 बजे अमरकंटक से कटनी हेतु प्रस्थान करेंगे।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश