लोकेशन= जिला अनूपपुर एम0पी
जिला अनूपपुर से निर्मला सिंह की रिपोर्ट
ग्राम खोडरी नं. 02, ऊरा
शिविरों में पात्र हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित
अनूपपुर 28 दिसम्बर 2023/ भारत सरकार और राज्य शासन के निर्देशानुसार अनूपपुर जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित की जा रही है। गुरूवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत खोडरी नं. 02 तथा ऊरा, जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत छुलहा तथा हर्री, जनपद पंचायत कोतमा के ग्राम पंचायत बेलिया छोट तथा डोंगरिया कलां एवं जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत नगुला तथा उफरीकला पहुंची। विकसित भारत संकल्प यात्रा के इन ग्राम पंचायतों में पहुंचने पर शिविर आयोजित किए गए। शिविरों में शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं तथा कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। साथ ही पात्र हितग्राहियों को योजनाओं के हितलाभ भी वितरित किए गए। शिविरों में आईईसी वैन द्वारा एलईडी के माध्यम से शासन की विभिन्न संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदर्शित की गई। इसके अतिरिक्त शिविरों में पूर्व में शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने वाले हितग्राहियों द्वारा मेरी कहानी-मेरी जुबानी अंतर्गत योजना का लाभ पाने के बाद जीवन में आए बदलावों और आर्थिक उन्नति के बारे में अवगत कराया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत ग्राम पंचायतों में स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किए गए, जिनमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए आवश्यक परामर्श और उपचार भी किया गया। साथ ही शिविर में आयुष्मान भारत सहित अन्य योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश