दुर्लभ प्रजाति का बॉर्न आउल न्यूटन चौकी अंतर्गत पुरानी पानी टंकी के नीचे सुरक्षित स्थान में मिला है। दिनांक 30/12/23 को दिन में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक मुकेश डोंगरे अपने स्टाफ सैनिक छोटे लाल उइके के साथ क्षेत्र mr भ्रमण कर रहे थे तो भ्रमण के दौरान पुरानी पानी टंकी के नीचे ढेर सारे बच्चों की भीड़ लगी थी जिसे देखकर पुलिस वहा पहुंची तो टंकी के अंदर एक सफेद भूरे रंग का दुर्लभ प्रजाति का उल्लू बैठे मिला, तथा अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहा था जिसकी सुरक्षा हेतु उपनिरीक्षक मुकेश डोंगरे ने स्वयं ही उस उल्लु का रेस्क्यू कर वहा से सुरक्षित बाहर निकालकर अपने साथ चौकी लाए और फॉरेस्ट विभाग सूचना दी। जिसके बाद फॉरेस्ट विभाग से बीत गार्ड श्री शिवकुमार मिश्रा और मुकेश रैकवार चौकी न्यूटन आए जिसे दुर्लभ प्रजाति के उल्लू को पुलिस ने सुरक्षित सुपुर्द कर दिया ताकि वन विभाग उसे उसके जीवन के अनुकूल वातावरण एवं सुरक्षित स्थान जंगल में छोड़ सके।
बार्न आउल का फेस दिल के आकार का होता है। यह काफी शर्मीला होता है। यह रात में शिकार करता है। इसकी लंबाई 39 सेमी तक होती है। जबकि उड़ते वक्त यह 95 सेमी तक होता है।
l
हिमालयी क्षेत्रों में मिलता है बार्न आउल
दुर्लभ प्रजाति का बार्न उल्लू दुनिया के कई हिस्सों में मिलता है। भारत में अधिकांश तौर पर पठारी, हिमालयी क्षेत्र में यह उल्लू पाया जाता है, लेकिन कई बार दूसरे हिस्सों में भी देखा जाता है। इसे यहां इंडियन बार्न उल्लू और सफेद उल्लू के नाम से जाना जाता है।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश