सांसद ने सिमरा में लाजिस्टिक हब परियोजना के स्थल का किया निरीक्षण
अभिषेक नायक की खास रिपोर्ट
सांसद विष्ष्णुदत्त शर्मा ने सोमवार को रीठी तहसील के सिमरा गांव में करीब 32.63 हेक्टेयर में बनने वाले लाजिस्टिक हब परियोजना का स्थल निरीक्षण किया। इस भूमि को खाद्य विभाग को लाजिस्टिक हब परियोजना के क्रियान्वयन हेतु उद्योग विभाग से पहले ही अनापत्ति प्राप्त हो चुकी है। सांसद श्री शर्मा ने यहां सिमरा पहुंचकर लाजिस्टिक हब परियोजना के क्रियान्वयन हेतु मौका मुआयना किया। मल्टी मॉडल लाजिस्टिक हब बनने से जिले में निवेश बढेगा और कटनी की देश में भौगोलिक केन्द्र बिन्दु में होने का भी फायदा मिलेगा। यहां पश्चिम मध्य रेल्वे का कटनी सबसे बड़ा रेल जंक्शन है यहां से बीना, जबलपुर , सतना बिलासपुर के माध्यम से देश भर में 5 दिशाओं में रेल कनेक्शन सेवा और सिंगरौली पूर्व से रेनूकोट, मुगलसराय, हावडा और कोलकाता तक कनेक्टिविटी है। कटनी में देश का दूसरा सबसे बडा डीजल शैड है खनिज संपदा से समृद्ध कटनी में लाजिस्टिक हब खुलने से रोजगार के अवसर बढेंगे और क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा। इस दौरान विधायक बहोरीबंद प्रणय प्रभात पाण्डेय, कलेक्टर अवि प्रसाद , पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, कटनी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी , जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक सोनी टंडन, जनपद अध्यक्ष रीठी अर्पित अवस्थी, रामरतन पायल, जिला पंचायत सी.ई.ओ शिशिर गेमावत, एस.डी.एम कटनी प्रदीप मिश्रा और उद्योग एवं खाद्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।







More Stories
जलशोधन संयत्र में संधारण कार्य की वजह से 8 अगस्त को तिलक कॉलेज टंकी से होने वाली पेयजल आपूर्ति रहेगी प्रभावित
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महापौर श्रीमती सूरी व पार्षद साथियों ने प्रजापति ब्रह्मकुमारी विश्व विद्यालय की मातृ शक्तियों के साथ मनाया रक्षाबंधन पर्व रक्षा सूत्र बांधकर, रक्षाबंधन पर्व की दी अग्रिम शुभकामनाए संस्कृति,परंपराओं और विरासत से जोड़ते हैं त्यौहार-महापौर