एकता विद्या विहार पिपली द्वारा 75वें गणतंत्र दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें सर्वप्रथम ग्राम में प्रभात फेरी बैंड बाजो के साथ निकल गई ।बच्चों का उत्साह देखने योग्य था कड़ाके की ठंड में भी भारत माता की जय के नारे बड़े उच्च स्वर में लगाए जा रहे थे तत्पश्चात मुख्य अतिथि भेरुजी सतपुड़ा व मोहनलाल बर्फ और घीसाजी पवार द्वारा झंडा वंदन व मां सरस्वती का पूजन किया गया और साथ ही सांस्कृतिक प्रोग्राम का प्रारंभ हुआ जिसमें बच्चों ने देशभक्ति गीत व श्री राम के गीतों पर बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी गई साथ ही बच्चों द्वारा कविता ,कहानी भी बोली गई पत्रकार पंडित नंदन जी शर्मा द्वारा बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु ₹2500 राशि स्कूल को भेंट की गई।बच्चों को अल्पाहार के रूप में पोहा जलेबी व नुकदी के प्रसाद का वितरण किया गया कार्यक्रम का संचालन हितेश चोयल सर द्वारा किया गया अंत में आभार व्यक्त स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री संतोष जी काग द्वारा किया गया पीपली से धार जिला ब्यूरो चीफ कैलाश बरफा की खास खबर
More Stories
सोमवार को राजगढ से झिर्णेश्वर तक निकलेगी भव्य कावड यात्रा*
11 करोड का सिविल अस्पताल भवन बना शो पीस : लोकार्पण के लिये नेताओं के पास समय नहीं या फिर जवाबदार कमी दूर करने की बात कहकर काट रहे कन्नी*
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बस स्टैंड राजोद में 11 छात्राओं को मिली साइकिल*