प्रधानमंत्री आवास योजना में वित्तीय अनियमितता का मामला, पुलिस ने तत्कालीन कम्प्यूटर आपरेटर सहित दो अपात्र हितग्राहियों के खिलाफ किया प्रकरण दर्ज
सरदारपुर से राहुल राठोड़ की रिपोर्ट
सरदारपुर- प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर स्वीकृत हुई राशि में वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आया है। प्रारंभिक जांच होने के बाद इस मामले में पुलिस ने जनपद पंचायत कार्यालय में पदस्थ रहे तत्कालीन कंप्यूटर ऑपरेटर सहित अपात्र हितग्राहियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में प्रकरण दर्ज किया है। हालांकि इस पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच होना शेष हैं, पुलिस को आशंका हैं, कि इसमें और लोग भी शामिल हो सकते है।
आवास योजना के तहत ग्रामीणों को पक्का मकान निर्माण को लेकर तीन किश्तों में राशि दी जाती है। जिसके तहत सरदारपुर पंचायत ने भी कई हितग्राहियों के खातों में निर्माण की पहली किस्त डाली थी, इस किश्त की राशि डालने के दौरान ही अनियमितता हुई है। 7 मई 2018 के दिन जनपद पंचायत कार्यालय में पदस्थ तत्कालीन कम्प्यूटर ऑपरेटर अजय पिता राधेसिंह मकवाना ने अपात्र हितग्राहियों के खातों में 1 लाख 20 हजार की तीन किश्त बैंक खातों में जमा कर दी।
मामला संज्ञान में आने के बाद जनपद पंचायत कार्यालय सरदारपुर की और से प्रारंभिक जांच शुरु की गई, जिसमें तत्कालीन कम्प्यूटर अजय मकवाना द्वारा षडयंत्र पूर्वक शासन की राशि का दुरुपयोग करते हुए दूसरे बैंक खातों में राशि भेजकर अवैध रुप से राशि का लाभ लेने की बात सामने आई। आरोपी ऑपरेटर ने रामेशवर पिता नानूराम व कालु पिता अम्बाराम दोनों निवासी निवासी कुमारपाट के दस्तावेजों का उपयोग कर राशि जमा की थी। आरोपी ऑपरेटर सहित रामेश्वर व कालु ने मिलकर 3 लाख 60 हजार रुपए की राशि की धोखाधड़ी की है।
सरदारपुर थाना प्रभारी प्रदीप खन्ना ने बताया कि जनपद पंचायत की और से आवेदन प्राप्त हुआ था, अजय मकवाना ने दो अपात्र हितग्राहियों के बैंक खातों संबंधित जानकारी का उपयोग करके धोखाधड़ी की है। तत्कालीन ऑपरेटर सहित दो अपात्र हितग्राहियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया हैं, आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एक टीम भी गठित कर दी गई है।
More Stories
सोमवार को राजगढ से झिर्णेश्वर तक निकलेगी भव्य कावड यात्रा*
11 करोड का सिविल अस्पताल भवन बना शो पीस : लोकार्पण के लिये नेताओं के पास समय नहीं या फिर जवाबदार कमी दूर करने की बात कहकर काट रहे कन्नी*
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बस स्टैंड राजोद में 11 छात्राओं को मिली साइकिल*