वरिष्ठ पत्रकार स्व.मोहन शर्मा की स्मृति में छात्रों को छात्रवृत्ति की गई वितरित
उमरेठ संवाददाता/पंकज राधेश्याम दुबे/परासिया/उमरेठ/मोरडोंगरी
प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार स्व.मोहन शर्मा की स्मृति में कक्षा 10 वी में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति वितरित की गई। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी रोहित भन्नारे तथा द्वितीय स्थान शिवम् प्रजापति को स्व. मोहन शर्मा के पुत्र अधिवक्ता अभिषेक शर्मा द्वारा छात्रवृत्ति वितरित की गई, ग़ौरतलब है कि प्रतिवर्ष वरिष्ठ पत्रकार स्व.मोहन शर्मा की स्मृति में छात्रों को छात्रवृत्ति वितरित की जाती है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्थानीय समाजसेवी हर्षित चौरसिया,नितिन सोनी,मोहित पवार,अमरदीप सोनी,सुन्दरलाल साहू एवं संस्था प्राचार्य अर्चना भारत,शिक्षिका रमा दीक्षित, ममता नथानियल, सुनीता उईके,शिक्षक कमलेश सूर्यवंशी, रामनाथ यादव, मोहनीश राजपूत,समस्त शिक्षक स्टाफ एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
More Stories
सोमवार को राजगढ से झिर्णेश्वर तक निकलेगी भव्य कावड यात्रा*
11 करोड का सिविल अस्पताल भवन बना शो पीस : लोकार्पण के लिये नेताओं के पास समय नहीं या फिर जवाबदार कमी दूर करने की बात कहकर काट रहे कन्नी*
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बस स्टैंड राजोद में 11 छात्राओं को मिली साइकिल*