शस्त्र पूजन, कन्या भोज, रावण दहन हुआ
सरदारपुर से राहुल राठौड़
सरदारपुर – राजोद जय मां दुर्गा शक्ति समिति के द्वारा कन्या भोज का आयोजन हुआ।युवाओं द्वारा विजयादशमी के पावन पर्व पर 15 फिट रावण का दहन किया गया रावण दहन रात 11 बजें को देखने उमड़ी भीड़ बढ़ी संख्या में पहुंचे लोग। धु धु कर जला अहंकारी रावण अधर्म पर धर्म की जीत, असत्य पर सत्य की विजय,अजय पर विजय की जीत के साथ खुद के अंदर बैठे अहंकारी रावण का दहन कर दी गई सभी ने आपस में गले मिलकर बुराई पर अच्छाई की जीत, अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक अहंकारी रावण का दहन, मां विश्वेश्वरी माता मंदिर रानीखेडी राजोद पर शस्त्र पूजन,कन्या भोज , रावण दहन ,धाकड़ युवा मोर्चा द्वारा गुरुद्धक्षिणा में इलेक्ट्रॉनिक स्कुटी भेंट। रावण दहन कार्यक्रम हुआ। सदर बाजार पर माता रानी के दरबार में हुआ शस्त्र पुजन,कन्या भोज के पश्चात गरबा करने वाली बालिकाओं को गिफ्ट वितरण किया गया।
More Stories
The Bharatiya Janata Party (BJP) Rajouri unit today successfully organised a district-level workshop
Piping Ceremony of Newly Promoted Sub-Inspectors Held at DPO Poonch
MLA Mehraj Malik Challenges PSA Detention, Seeks Quashment, Rs 5 Crore Compensation, HC Issues Notices to J&K Govt