शस्त्र पूजन, कन्या भोज, रावण दहन हुआ 
सरदारपुर से राहुल राठौड़
सरदारपुर – राजोद जय मां दुर्गा शक्ति समिति के द्वारा कन्या भोज का आयोजन हुआ।युवाओं द्वारा विजयादशमी के पावन पर्व पर 15 फिट रावण का दहन किया गया रावण दहन रात 11 बजें को देखने उमड़ी भीड़ बढ़ी संख्या में पहुंचे लोग। धु धु कर जला अहंकारी रावण अधर्म पर धर्म की जीत, असत्य पर सत्य की विजय,अजय पर विजय की जीत के साथ खुद के अंदर बैठे अहंकारी रावण का दहन कर दी गई सभी ने आपस में गले मिलकर बुराई पर अच्छाई की जीत, अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक अहंकारी रावण का दहन, मां विश्वेश्वरी माता मंदिर रानीखेडी राजोद पर शस्त्र पूजन,कन्या भोज , रावण दहन ,धाकड़ युवा मोर्चा द्वारा गुरुद्धक्षिणा में इलेक्ट्रॉनिक स्कुटी भेंट। रावण दहन कार्यक्रम हुआ। सदर बाजार पर माता रानी के दरबार में हुआ शस्त्र पुजन,कन्या भोज के पश्चात गरबा करने वाली बालिकाओं को गिफ्ट वितरण किया गया।


More Stories
सब जेल सरदारपुर में जेल का निरिक्षण एवं विधिक सहायता जागरूकता शिविर का आयोजन*
माहेश्वरी मांगलिक भवन में चल रही शिव महापुराण कथा का हवन व श्रीमद्भागवत गीता पाठ के साथ विश्राम कथा जीवन को सुखद बनाने का संदेश देती है: उपाध्याय
अपराध : बरमंडल में हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, मकान बेचने के विवाद को लेकर पुत्र ने ही की थी पिता की हत्या