ताल
दिलीप प्रजापत
जिसके अंतर्गत पोस्टर निर्माण,जागरूकता रैली, डिबेट,युवाओं की बैठक,नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पूरे देश में लोगों को जागरूक करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम लोगों के बीच एड्स एचआईवी को लेकर व्याप्त भ्रांतियां को दूर करना और इसके लक्षणों तथा बचाव के उपाय से परिचित करवाना है इसी संबंध में आज दिनांक 31.01.2024 को शासकीय माध्यमिक विद्यालय मंडावल तह.ताल जिला रतलाम में NYK आलोट ब्लॉक के वॉलिंटियर्स के द्वारा चित्र कला व जन जागरूकता अभियान रैली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और साथ ही वॉलिंटियर्स को एचआईवी व एड्स के संबंध में जागरूकता फैलाने के लिए प्रशिक्षित किया गया,इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शासकीय माध्यमिक विद्यालय मंडावल के प्रिंसिपल मेडम श्रीमति. ऊषा विलियम चौहान व कार्यक्रम में विशेष अथिति के रुप में मंडावल के युवा समाज सेवी राजेंद्र सिंह जी डोडिया व युवा स्वयं सेवी_रामेश्वर चौधरी, कुशाल सिंह, विशाल धाकड़,गौतम जटिया, लोकेंद्र सिंह परिहार,मानसिंह गुर्जर एवम् स्कूल के समस्त शिक्षक गण की उपस्थिति में प्रथम,द्वितीय,तृतीय प्रतिभागी को नेहरु युवा केन्द्र के माध्यम से शील्ड व प्रमाण पत्र वितरित किए गए। यह कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र रतलाम के युवा अधिकारी श्री सौरभ जी श्रीवास्तव के निर्देशन में प्रारंभ हैं।
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र