रहटगांव थाना स्टाफ के द्वारा आए दिन लोगों को चेकिंग के नाम से परेशान किया जा रहा है चेकिंग के नाम पर मनमानी राशि वसूली की जा रही है जो की थाना स्टाफ के द्वारा अपनी जेब में रखी जा रही है मानवाने तरीके से लोगों को परेशान किया जा रहा है रेत के अवैध रूप से डंपर टैक्टर ट्रॉली रात दिन दौड़ रहे हैं मगर पुलिस प्रशासन ने आज तक उन पर कार्रवाई नहीं की क्योंकि महीने का कमीशन थाने पर समय से आ जाता है हर एक ट्रैक्टर ट्राली डंपर वाला₹15000 महीने थाने में बतौर देता है और चेकिंग के नाम पर आम लोगों को परेशान किया जाता है एक तरफ क्षेत्र में चोरी रुक नहीं रही है जुआ सट्टा अवैध शराब गांजा हर गलियों क्षेत्र के गांव गांव बिक रहा है और पुलिस प्रशासन हरदा एसपी मौन धारण किए हुए हैं आज भी नहर के पास रहटगांव थाने के asi BM सोलंकी के द्वारा लगातार लोगों को परेशान किया जा रहा है और अपनी जेब भरी जा रही है हरदा विधायक आर के दोगने के द्वारा भी यह मुद्दा उठाया गया था अखिल प्रशासन की कार्रवाई से सभी नाखुश है उच्च अधिकारियों को इस और ध्यान देना चाहिए

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां