नगर कांग्रेस कमेटी ने शोक संतप्त परिवार के घर पहुंच कर दी संवेदनाएं विधायक कमलेश शाह ने दी आर्थिक सहायता
अमरवाड़ा- अमरवाड़ा नगर में विगत दिनों सोमवार के दिन नगर के पुराने कॉलेज के पीछे रहने वाले तीन मासूम बच्चों कार्तिक पिता सतीश वर्मा सक्षम पिता अशोक यादव यश पिता जीवन साहू की झिरिया में डूबने से मृत्यु हो गई थी तीनों शोक संतप्त परिवार में मैं जाकर नगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने शोक व्यक्त कर परिजनों को संवेदनाएं दी और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से कामना की इस दौरान अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह द्वारा तीनों दिवंगत हुए बच्चों के परिजनों को आर्थिक सहायता दी गई इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि दीपक नेमा नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विनोद चौरसिया कार्यवाहक अध्यक्ष सुरेश साहू समन्वयक सलीम खान शैलेंद्र जैन ओपी नामदेव मनोज श्रीवास्तव भूपेंद्र पटेल बिजजू ढोके सुमेर चंद साहू पांडुरंग यादव सहित कांग्रेसी पदाधिकारी उपस्थित रहे
हरिओम नेमा की रिपोर्ट
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल