💉वेक्सिनेशन अपडेट💉
हर्रई ब्लॉक के इन स्थानों पर लगी वैक्सीन,,, वैक्सीनेशन में हर जगह लगी लंबी लंबी कतार चेहरो पर देखा उत्साह
हर्रई—💉 हर्रई खंड चिकित्सा अधिकारी बीएमओ डॉ पीयूष शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार हर्रई ब्लॉक के सभी स्वस्थ केंद्र आरोग्य केंद्रों व अन्य गांव शहर सभी जगह टोटल 4:00 बजे तक शनिवार उन्नीस सौ बैक्सीन का टारगेट कंप्लीट हुआ जिसमें अभी लगातार वैक्सीनेशन का कार्य जारी रहेगा जिसमें 22:00 सौ का टारगेट पूरा करना है सिर्फ कोविशिल्ड पहला टीका एवं दूसरा टीका (प्रथम डोज)(सेकेंड डोज) आज लगाए जाएंगे दिनांक 31जुलाई 2021 दिन शनिवार को सुबह 9 बजे से हर्रई ब्लॉक में इन स्थानों पर लगी वैक्सीन अतरिया 80 बांका 80 चूरी साजवा 50 ओझलधाना 50 खैरी 50. धनोरा 100 झिरना 80 मोरखा भालपानी 150 सुरलाखापा 100 कारापाठा 60 जमुनिया 100 हर्रई ब्लॉक ऑफिस 250 हर्रई बस स्टैंड 250 धर्मी गौरपानी 100 छाता काला 50 नादना पिपरिया 100 बसूरिया 100 18 बारगी टोला 60 मोहरिया 60 बटकाखापा 80 कुल मिलाकर 2200 नागरिकों का वैक्सीनेशन हर्रई ब्लॉक में किया जाना है ।। टीकाकरण के बाद भी दो गज की दूरी के साथ मांस्क तथा हाथ साबुन से धोना है जरूरी। नियमों का पालन करें
🙏पहले आओ पहले पाओ🙏
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल