,,,,,।
न्यूज़ 24×7 इंडिया,
रिपोर्ट:_ब्यूरो चीफ संतोष कुमार लहरें जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने पूरी चिकित्सा टीम को सफल ऑपरेशन के लिए दी बधाई जांजगीर-चांपा 15 फरवरी 2024/ कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के दिशा-निर्देशन में बिसाहू दास महंत स्मृति चिकित्सालय चांपा (बीडीएम) के नवनिर्मित ओटी कक्ष में गुरूवार को सफल सिजेरियन ऑपरेशन नवागढ़ ब्लाक के ग्राम पंचायत सुकली निवासी श्रीमती नम्रता देवी धनराज का किया गया। सफल ऑपरेशन स्त्रीरोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय डॉ पायल चौधरी, डॉ. स्त्रीरोग विशेषज्ञ अनीता श्रीवास्तव, एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. शीतल दास एवं बी.डी.एम. चिकित्सालय की टीम द्वारा नवनिर्मित ओटी कक्ष में सफलता पूर्वक प्रसव कराया गया। नवनिर्मित ओटी कक्ष में सफल प्रसव सपन्न कराने पर कलेक्टर ने डॉक्टरों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि 12 वर्षो बाद पुनः 50 बिस्तरीय स्व. बिसाहू दास महंत (बी.डी.एम.) चिकित्सालय-चाम्पा में सिजेरियन ऑपरेशन शुरु हुआ है। सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक श्री अनिल जगत ने बताया कि गर्भवती महिला का पहला सिजेरियन ऑपरेशन किया गया। डॉक्टरों की संयुक्त टीम ने सिजेरियन के माध्यम से सफल ऑपरेशन किया एवं दोनों जच्चा बच्चा स्वस्थ हैं। उल्लेखनीय है कि बीडीएम में लगभग 12 से पहले सिजेरियन ऑपरेशन सम्पादित हुआ करता था। लंबे अंतराल के बाद कलेक्टर ने प्रयासों से नवनिर्मित ओटी कक्ष में सिजेरियन ऑपरेशन प्रारंभ होने से क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा। साथ ही सिजेरियन ऑपरेशन के लिए मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्राप्त होगी। सफल ऑपरेशन की टीम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. स्वाती वंदना सिसोदिया, सिविल सर्जन डॉ. अनिल जगत, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. संगीता देवांगन, चिकित्सा अधिकारी, डॉ. मनीष श्रीवास्तव एवं जिला प्रबंधक-अस्पताल श्री अंकित ताम्रकार उपस्थित थे। इस दौरान उपस्थित परिजनों ने सफलतापूर्वक ऑपरेशन पर खुशी प्रकट करते हुए स्वास्थ्य टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश