बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियाँ
ग्वालियर, 21 फरवरी 2024/ राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग ग्वालियर के आनंदको द्वारा सीडब्ल्यूएसएन बालक छात्रावास के दिव्यांगों के साथ उत्सव पूर्ण शैली में विश्व सामाजिक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने गीत, कविता एवम नाटक की विशिष्ठ अभिनय कौशल के साथ मनमोहक प्रस्तुति दी।
बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम समता का व्यवहार, सबको समान अवसर, भेदभाव रहित जीवन शैली पर केन्द्रित रहे। इस दौरान बच्चों को मनभावन खेल भी खिलाए गए।
कार्यक्रम में छात्रावास के संचालक प्रांकुश शर्मा,पीपी चौबे,आनंदम के जिला संपर्क प्रमुख हेमंत त्रिवेदी, विशिष्ट शिक्षक शर्मिला शर्मा, डॉ रूपा आनंद, रेखा श्रीवास्तव,गजेंद्र सरकार,भारती शाक्य, प्रेमांजलि त्रिवेदी,अरुण शर्मा,आदेश द्विवेदी,राहुल उपाध्याय एवं प्रबंधन समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे।
क्रमांक/120/24
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल