राजोद। साहित्य के क्षेत्र में रविवार का दिन राजोद के लिए गौरव शाली रहा।
एक सादे समारोह में स्थानीय आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ पूजा मिश्र “आशना” द्वारा संग्रहित मुक्तक संग्रह ‘कहो !रह सकोगे सदा साथ साजन’ पुस्तक का विमोचन साहित्य क्षेत्र की विभूतियों द्वारा किया गया।
जैन पब्लिक स्कूल में डॉ सुमित मिश्र द्वारा आयोजित कार्यकम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कवि राकेश शर्मा,कार्यक्रम की अध्यक्षता कवियत्री श्रीमती विनीता चौहान इंदौर, विशेष अतिथि राजोद के गौरव व राष्ट्रीय कवि जानी बैरागी,तथा मुकेश तिवारी वरिष्ठ पत्रकार एवं विचार प्रवाह साहित्य मंच इंदौर थे। कार्यक्रम की शुरुवात कु दीपाली मिश्र द्वारा सरस्वती वंदना से की गई।
इस अवसर पर, राजोद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ पूजा मिश्र द्वारा रचित मुक्तक “कहो! रह सकोगे सदा साथ साजन”पुस्तक का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया।
इस दौरान हरियाणा सेऑन लाईन अतिथि अनिल कुमार खारवन भी जुड़े और अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर डॉ पूजा मिश्र ने कहा कि ये मुक्तक उनका सपना था,जो जीवन साथी के विशेष सहयोग से पूरा हो सका है,विमोचन पुस्तक मे 120 मुक्तक लिखे गए है। साहित्य में रुचि रखने वाले पाठकों के लिए ये संग्रह अतिरुचिकर पढ़ने में आनंदित करेगा। इस संग्रह को श्री सर्वोत्तम प्रकाशन इंदौर द्वारा प्रकाशित किया गया है। कार्यक्रम को प्राथिमक स्वस्थ्य अधिकारी डॉ ओ.पी. परमार,वरिष्ठ पत्रकार नंदराम नायमा, सेवानीवर्त शिक्षक कृष्णदेव गिरी,पंचायत सचिव इंद्रजीत सिंह जोलाना, ने भी सम्बोधित किया।
उपस्थित अतिथियों ने राजोद के लिए आज का दिन साहित्य के लिए गौरवशाली बताया। बाद में अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका सम्मान किया गया। इस दौरान जेन पब्लिक के डायरेक्टर मंगेश जैन, वरिष्ठ भाजपा नेता कन्हैयालाल पटेल, बैंक ऑफ महाराष्ट्र के मैनेजर विसाल
यारदी,सेवानीवर्त शिक्षक हकीमुद्दीन सम्शी,शिक्षक आत्माराम मेहता,परमानंद बग्गड़,जितेंद्र त्रिवेदी, सहित बड़ी संख्या राजोद के गणमान्य नागरिकों,पत्रकारों,की उपस्थिति में सम्पन्न कार्यक्रम का संचालन सुरेश द्विवेदी ने किया तथा आभार डॉ सुमित मिश्र ने माना।
राजोद से राहुल राठौड़ रिपोर्टर
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल