आखिल भारतीय गोडवाना पाटी के संस्थापक स्वर्गीय मन मोहन शाह बटी जी का मनाया गया प्रथम पुण्यतिथि का कार्यक्रम
- हर्रई -छिन्दवाड़ा जिला के हर्रई के ग्राम कोकन पिपरिया मै मनाया गया आखिल भारतीय गोडवाना पाटी के संस्थापक स्वरगी मन मोहन शाह बटी जी का 2अगस्त को प्रथम पुण्यतिथि का कार्यक्रम जिसमें समस्त गोडवाना पाटी के पद अधिकारी मौजूद रहे और सब ने मिलकर दादा मन मोहन शाह बटी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा की नये युवा को ऊजा वान बनाने की शक्ति प्रदान करो दादा की ऊमन्ग उत्पन्न की जिसमें पाटी के मुख्य अतिथि उनकी बेटी आखिल भारतीय गोडवाना पाटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका शाह बटी मौजूद रही और गोडी खण्ड के रिती रिवाज उनका श्रध्दांजलि का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
हरिओम नेमा रिपोर्टर
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल