शासकीय महाविद्यालय हर्रई में MA .MSC खोलने की मांग की गई। पिछले 6 सालों से यह मांग हो रही है पर अभी तक शासकीय महाविद्यालय हर्रई में MA .MSC की संकाय प्रारम्भ नही की गई है जिसको लेकर आज युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अंशु सोनी NSUI प्रभारी विक्रम डहेरिया प्रिंस साहू मुकेश चौकसे राजा ठाकुर राजू पटवा राहुल चौरसिया गोविंद कहर ने छात्रों के साथ मिलकर धरना दिया व अतिरिक्त संचालक,उच्च शिक्षा विभाग संभाग जबलपुर और कलेक्टर जिला छिंदवाड़ा के नाम ज्ञापन दिया और कहा कि 10 दिन के भीतर शासकीय महाविद्यालय हर्रई में MA .MSC नही आती है तो छात्रों के साथ भूख हड़ताल किया जाएगा जिसका जिम्मेदार शासन प्रशासन होगा ।
हरिओम नेमा की रिपोर्ट
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल