लुकवासा में बाढ़ पीड़ितों के लिए मसीहा बनकर उभरे भाजपा नेता दीपक रघुवंशी आज के दौर में जहां जहां तक लोग सिर्फ अपने लिए सोचते हैं दूसरे की चिंता नहीं करते है पुरानी कहावत है परोपकार धर्म नहीं कोई को आज के दौर में ही चरितार्थ कर रहे है लुकबासा के भाजपा युबा नेता दीपक रघुवंशी पूरे लुकवासा में भारी बारिश और बाढ़ के पानी से लुकवासा में पूरा जीवन अस्त व्यस्त हो गया था किसी के द्वारा कोई सुविधा मुहैया नहीं कराई जा रही थी ऐसे में यह व्यक्ति पूरे लुकवासा वासियों के लिए एक मसीहा बनकर आया था दीपक रघुवंशी ने बाढ़ पीड़ितों की सहायता में अपनी पूरी ताकत लगा दी उन्होंने पूरे पूरे लुकवासा में प्रभावित लोगों के पास पहुंच कर हर प्रकार की मदद की राशन गैस सिलेंडर तिरपाल से लेकर रेस्क्यू तक का काम किया और बाढ़ पीड़ितों को दोनों समय का खाना मुहैया कराया जलभराव के बीच फैल रही बीमारियों को लेकर दवा का वितरण किया इसको लेकर स्थानीय लोग इनकी काफी तारीफ करते नही थक रहे हैं दीपक रघुवंशी ने बताया जरूरतमंदों की मदद करना उनका फर्ज था उन्होंने अपने फर्ज निभाने की पूरी कोशिश की है जनता जनार्दन की सेवा ही ईश्वर की सेवा है
शिवपुरी से मोनू पठान की रिपोर्ट
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल