भारत माता के पूजन के साथ कार्यक्रम प्रारंभ किया गया कार्यक्रम में से सिपतराम जी के किसान मोर्चा जिला महामंत्री बनने पर एवं सहदेव जी को जिला मंत्री बनने पर माननीय नाथनशाह जी के द्वारा एवं समस्त कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक श्री नथनशाह कवरेती जी भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री श्री सिपतराम यदुवंशी जी,मंडल प्रभारी श्री मनेश श्रीवास्तव जी,भाजपा ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष श्री मनोज भौंरे जी , जिला उपाध्यक्ष श्री सहदेव यदुवंशी जी,मंडल के महामंत्री श्री संतोष यदुवंशी जी,श्री दीपक डेहरिया जी, मंडल के उपाध्यक्ष श्री किशन देशमुख जी,श्री दीपकराम यदुवंशी जी,जनपद सदस्य श्रीमति रीना सहदेव बैठे जी, महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमति राखी पाटिल जी,श्री बलराम यदुवंशी जी,श्री शिवम साहू जी,श्री अंकित ठाकुर जी,श्री अनिल आरसे जी,श्री सुरेश यदुवंशी जी, श्री अरविंद यदुवंशी जी,श्री दुबेराम यदुवंशी जी, श्री रामभाउ कूड़ापे जी,श्री राजेश विश्वकर्मा जी,श्री सुरेश टेकाम जी ,श्री कार्तिक श्रीवास्तव जी,श्री मुरली यदुवंशी जी,श्री राकेश यदुवंशी जी,श्री राजू यदुवंशी विजय यदुवंशी जी,श्री रानू चौहान जी, के साथ भाजपा के ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल