जल निकासी की व्यवस्था ना होने के कारण ग्राम गोकुलपुरा वार्ड क्रमांक 10 के बाशिंदे हो रहे हैं परेशान ,प्रशासन को नहीं है ध्यान,,,,,,,,,,,,,
पोरसा
,, ,,,,,,,, नगर पालिका की अनदेखी के चलते वार्ड क्रमांक 10 के वाचिंदे ग्राम गोकुलपुरा वाले एवं मॉडर्न स्कूल के बगल वाले मोहल्ले वाले सभी लोग बेहद परेशान हैं मॉडर्न स्कूल के बगल से गोकुलपुरा के लिए जाने वाली रोड पर एक एक से लेकर 2 फुट गहरे गड्ढे हो गए हैं जिसके चलते लोग बेहद परेशान हैं ,, बार्ड के बाशिंदे कई बार नगरपालिका के चक्कर लगा चुके, मगर अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया आज गांव के बाशिंदे महिलाओं एवं पुरुषों के साथ नगर पालिका में प्रदर्शन किया मगर सी एमओ टीएल बैठक में मुरैना थे इसके बावजूद सीएमओ से हमारे पत्रकार द्वारा फोन पर की गई बातचीत से ज्ञात हुआ कि ग्रामीणों की सुविधा के लिए शीघ्र ही गिटटी डाल दी जाएगी इससे कामचलाऊ व्यवस्था हो जाएगी,, ग्राम विकास की योजना शीघ्र लागू की जाएगी और गोकुलपुरा को शहरी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी,,,,,,
जल भराव से पीडि़त नागरिकों ने पोरसा नगर पालिका का किया घेराव, गोकुलपुरा वार्ड 10 में पानी भरने से परेशान हैं नागरिक, बीते 3 वर्षों से लगातार गंदे जल निकासी की लगा रहे हैं गुहार, वर्षा का पानी गोकुलपुरा में घरों तक पहुंचा, वार्ड के महिला-पुरुष नागरिकों ने किया प्रदर्शन, नगर पालिका पोरसा का घेराव कर सुनवाई न होने का लगाया आरोप।
More Stories
शस्त्र पूजन, कन्या भोज, रावण दहन हुआ
The Bharatiya Janata Party (BJP) Rajouri unit today successfully organised a district-level workshop
Piping Ceremony of Newly Promoted Sub-Inspectors Held at DPO Poonch