उपलब्धि : पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव , वरिष्ठ पार्षद एड० मौसूफ बिट्टू और समाजसेवी गोविंद सचदेवा को राज्यपाल ने किया सम्मानित , दिया पुरस्कार
कटनी पत्रकार संदीप शर्मा कटनी
कटनी. शुक्रवार ,1 मार्च का दिन कटनी के लिए बेहद गौरवशाली रहा। आज राजधानी भोपाल में एक शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में रेड क्रॉस सोसाइटी कटनी को अति उत्तम नवाचार जिले का पुरुस्कार, महामहिम राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल जी द्वारा जिले के एक नही तीन तीन हस्तियों को सम्मानित कर दिया गया, जिसमे पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, वरिष्ठ पार्षद मौसूफ अहमद बिट्टू, के साथ साथ श्री गोविंद सचदेवा जी को उनके समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए गौरवान्वित किया है। जिले में एक साथ तीन तीन हस्तियों के पुरुस्कृत होने से उत्साह का माहौल है। शशांक श्रीवास्तव जब महापौर थे तब और आज तक उनके द्वारा मानवता के लिए किए हुए अथक परिश्रम को सम्मान मिला है। इसी तरह मौसूफ अहमद बिट्टू जो अपनी जनता को परिवार की भांति मानते है और जनता को मूलभूत सुविधाएं मुहैया अपने स्वयं के खर्च से निभाते नजर आते है । इसी क्रम में शहर के प्रतिष्ठित समाज सेवी श्री गोविंद सचदेवा जी ने रेड क्रॉस सोसाइटी को अपने व्यक्तिगत प्रयासों से सैकड़ों यूनिट ब्लड की व्यवस्था कराते आ रहे है इससे गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों को नया जीवन दान मिला है। ये एक ऐसी संस्था है जहां के कार्यकर्ता बिना किसी उपेक्षा व निः स्वार्थ भाव से करते है। यह पुरस्कार इनके सेवा भाव को है।
More Stories
शासकीय अवकाश रक्षाबंधन एवं कजलियां पर्व पर 9 एवं 10 अगस्त को बंद रहेगा वेंकट पुस्तकालय
नगर निगम का आपदा कंट्रोल रूम सक्रिय नागरिकों से जलभराव संबंधी सूचना नगर निगम कंट्रोल रूम नंबर 07622-292740 पर दिए जाने की अपील
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में सरपंच सेक्रेटरी की मिली भगत से बड़ा घोटाला