पनागर नगर एवं ग्रामीण के 20 विकलांग हितग्राहियों को सहायक उपकरणों का वितरण किया गया।
आज दिनांक 29 फरवरी 2024 को माननीय विधायक महोदय सुशील तिवारी इंदु भैया विधानसभा पनागर की अध्यक्षता में माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के द्धारा देश व्यापी लोकार्पण एवं भूमि पूजन का आयोजन व्हीण्सी के माध्यम से नगरपालिका क्षेत्र स्थित जगमोहन वार्ड स्थित कृषि उपज मंडी पनागर में सम्पन्न कराया गया पनागर विधायक माननीय पंण्सुशील तिवारी इंदू भैया जी का भव्य स्वागत किया गया विधायक जी के एवं नगरपालिका अध्यक्ष प्रदीप पटैल भीम भैया पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रीना नगरपालिका उपाध्यक्ष महेन्द्र चक्रवर्ती, विधायक प्रतिनिधि आनंद जैन, तहसीलदार पनागर विकास जैन जनपद पंचायत पनागर सीईओ सैय्यद मजहर अली, पनागर थाना प्रभारी द्धारा हितग्राहियो को विभिन्न योजनाओ के लाभ नगर एवं ग्रामीण के 20 विकलांग हितग्राहियों को सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। हितग्राही पार्वती बाई बर्मन गुरुनानक वार्ड, बसंद प्रजापति सुभाष वार्ड, सुनील प्रजापति ट्राईसाकिल, अंजली विष्वकर्मा जगमोहन वार्ड, मोहमद अहद खान कटंगी, मनोज वंषकार भगतसिंह वार्ड सुगमंय छड़ी एवं अन्य को को अतिथियों के द्धारा सहायक उपकरण दिये गयें । नोडल एवं समग्र विस्तार अधिकारी विलायत हुसैन के निर्देषन में सहायक कर्मचारी राजेष सोनी अमित कोरी, अविनाष पटैल अमर केषरवानी के द्धारा वितरण में सहयोग कराया गया ।


जबलपुर से ब्यूरो चीफ अमित परोहा की रिपोर्ट
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश