ब्रेकिंग समाचार
लोकेशन राजगढ़ जिला अलवर
दिनांक-02-03-2024.
न्यूज़ हैडलाइन- राजगढ़ तहसीलदार योगिता मीणा के
मीणा के डीग भरतपुर स्थानांतरण होने पर किया विदाई समारोह।
समाचार विस्तार से- राजगढ़
तहसीलदार जुगिता मीणा का राजगढ़ उपखंड से डीग भरतपुर स्थानांतरण हो जाने पर कस्बे वासियों ने ठिकाना गंगा बांग पर उनका शाल उढा़कर व साफा पहनाकर पुष्प भेंट कर उपस्थित लोगों ने भव्य स्वागत किया। इस विदाई कार्यक्रम में महंत प्रकाश दास महाराज ने स्वागत करते हुए कहा कि आपने राजगढ़ तहसील क्षेत्र में जो कार्य किए वह सराहनीय कार्य किए। लोगों ने आपके कार्य की सराहना की ओर राजगढ़ क्षेत्रवासि आपको याद करते रहेंगे।ओर हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं कि आप ओर आगे तरक्की कर आगे बढ़ती रहे और जनता आपके सराहनीय काम की प्रसन्नसा करती रहे। महंत प्रकाश दास महाराज ने विदाई के दौरान उन्हें अयोध्या राम दरबार की फोटो देकर,शाल उढा़कर व साफा पहनाकर,पुष्प भेंट कर स्वागत किया उसके बाद तहसीलदार जुगिता मीणा ने मंदिर में दयाल जी महाराज के मत्था टेक रवानगी ली।इस अवसर पर मंहत संत शिरोमणि नरेंद्र दास महाराज, कैशियर राजेश शर्मा, कृष्णअवतार शर्मा श्रीचंदपुरा, नागपाल शर्मा,कमलेश जांगिड़, भगवान बिलवाल, मुरारी लाल गुप्ता, अमरजीत सैन,संस्कार सैन,दीपक गुप्ता, रामसिंह,रामस्वरूप मीणा उर्फ कैडया, सहित अनेक लोग मौजूद रहे।





रिपोर्टर प्रदीप शर्मा
मोबाइल-9461275294.
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..