पुलिस प्रशासन द्वारा कराया गया जन संवाद कार्यक्रम
अटेर=माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा पुलिस विभाग की समीक्षा बैठकों में गणमन नागरिकों से समय-समय पर संवाद करने हेतु निर्देशित किया गया इसी कड़ी में भिंड पुलिस अधीक्षक असित यादव के निर्देशानुसार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक जी के मार्गदर्शन में संवाद कार्यक्रम हुआ।
जिसमें अटेर एसडीओपी हैडक्वाटर खान मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे
पुलिस प्रशासन द्वारा कराया गया अटेर में जन संवाद कार्यक्रम।
अटेर एसडीओपी जाहिद खान व थाना प्रभारी मनीष धाकड़ ने आम जनों के बीच में बैठकर किया जन संवाद
जन संवाद कार्यक्रम में sdop जाहिद खान व TI मनीष धाकड़ ने सुनी लोगों की समस्याएं।
एसडीओपी जावेद खान टीआई मनीष धाकड़ वी सी विजेंद्र तोमर ने जन समस्याओं को सुनते हुए आश्वासन दिया कहा कि आप पुलिस से भयभीत न हो पुलिस प्रशासन आपके साथ हमेशा खड़ा है और खड़ा रहेगा जब तक हम लोग यहां पर मौजूद है किसी भी प्रकार का कोई भय नहीं होगा कोई अपराध नहीं होगा जो लोग अपराध करेंगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी मनीष धाकड़ ने कहा यह पुलिस की गारंटी है आम जनों को नहीं होने देंगे परेशान
इस जन संवाद कार्यक्रम में उपस्थित अटेर सरपंच सहवीर यादव, रामप्रकाश दीक्षित समाजसेवी, गिरिराज पांडे, कैलाश चतुर्वेदी ,अजमेरी खान उर्फ लला, अशोक सोनी ,छोटे यादव, संतोष यादव ,संतोष तोमर ,मुलायम सिंह तोमर ,सरपंच राजवीर गुर्जर सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
पुलिस प्रशासन के समस्त अधिकारी व कर्मचारियों ने हाथ उठाकर संकल्प लिया और विश्वास दिलाया कि नहीं होने देंगे आम जनों को कभी परेशान।
बालकिशोर मिश्रा के साथ बलराम दीक्षित की रिपोर्ट न्यूज़ 24×7 इंडिया
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र