यातायात पुलिस जिला अनूपपुर
प्रेस विज्ञप्ति
*
*
पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे ,सड़क सुरक्षा जन जागरूकता अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक जिला अनूपपुर श्रीमान जितेंद्र सिंह पवार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी अनूपपुर श्री सुमित केरकेट्टा के निर्देशन में यातायात प्रभारी निरीक्षक ज्योति दुबे द्वारा आज एकलव्य स्कूल अनूपपुर में यातायात नियमों के प्रचार प्रसार हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों को समझाइए दी गई कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट आवश्यक रूप से धारण करें, यह आपकी सुरक्षा के लिए अत्यंत जरूरी है। साथ ही शॉर्ट मूवी एवं प्रेजेंटेशन के माध्यम से ट्रैफिक सिग्नल, रोड साइन, रोड मार्किंग, एक्सीडेंट के कारण, एवं बचाव हेतु सावधानी, राइट ऑफ वे, एमरजेसी केयर, गुड समेरिटन योजना के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। बच्चों को रोड पर पैदल चलते समय या रोड क्रॉस करते समय क्या-क्या सावधानियां रखनी चाहिए, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने कि प्रक्रिया इत्यादि बिंदुओं पर बच्चों से चर्चा की गई। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्र एवं छात्राएं ,विद्यालय के प्राचार्य महोदय मौजूद रहे। थाना यातायात से प्रधानारक्षक जितेंद्र सिंह, एवं गणेश यादव उपस्थित रहे।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश