आष्टा तहसील का नाम हुआ दिल्ली मे रोशन –
4 मार्च को नई दिल्ली में आष्टा में कार्यरत लाइन अटेंडेंट श्री उदय सिंह हुए सम्मानित.
आष्टा/किरण रांका
केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण, विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा देश में लाइनमैनों द्वारा विद्युत क्षेत्र में किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों और विद्युत क्षेत्र के विकास से देश की तरक्की में किये जा रहे निस्वार्थ योगदान को मान्यता देने के लिए इन्हें सम्मानित किया जायेगा। इन्हें नई दिल्ली स्थित इंडिया हैबिटेट सेंटर में 4 मार्च को आयोजित होने वाले लाइनमेन दिवस समारोह-2024 में सम्मानित किया गया ।
उप महाप्रबंधक अजय वाधवानी बताया कि दिल्ली में आयोजित होने वाले लाइनमैन दिवस समारोह में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर सीहोर वृत्त के आष्टा संभाग में कार्यरत लाइन अटेंडेंट श्री उदय सिंह को सम्मानित किया गया एवं आज लाइनमेन दिवस के उपलक्ष्य मे आष्टा डिवीज़न मे प्रोग्राम का आयोजन किया गया एवं सभी वितरण केंद्र के लाइनमेनो क़ो सम्मानित किया गया एवं सुरक्षा संबधित जानकरी दी एवं उनके द्वारा भी अनुभव बताये गए 👆
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र