ब्रेकिंग समाचार
लोकेशन राजगढ़
दिनांक-04-03-2024.
रिपोर्टर रैणी -( अलवर ) राजस्थान
मोबाइल-9461275294.
न्यूज़ हैडलाइन-
।
श्रीमती हेमलता बैरवा (अध्यापिका), बारा प्रकरण,दलित समाज पर हो रहे अत्यचार को रोकने हेतु ज्ञापन
समाचार विस्तार से-
(माचाड़ीअलवर):-श्रीमती हेमलता बैरवा द्वारा बारा प्रकरण, दलित समाज पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए श्रीमान उपखण्ड अधिकारी महोदय, कार्यालय: उपखण्ड रैणी, अलवर व तहसीलदार रैणी को राष्ट्रपति भारत सरकार नई दिल्ली के नाम दिया ज्ञापन
डॉ भीमराव अंबेडकर विकास समिति घड़ी सवाई राम ने बताया कि (RJBR200804025093) प्रबोधन लेवल । राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय लडाई (पीईई ओ बांदीपुरा) किशनगंज जिला बांरा, आखिर संविधान को मानने वाली महिला अध्यापिका को निलबित कर दिया महोदय से निवेदन है कि अध्यापिका को पुनः बहाल किया जाये।
डॉ० भीम राव अम्बेडकर विकास समिति गढ़ी सवाई राम इस घटना पर कड़ी निंदा करती है व साथ ही श्रीमती हेमलता बैरवा (अध्यापिका) को पुनः बहाल किया जाये और दलितों पर हो रहे अत्याचार को रोका जाये ।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश