ग्वालियर पुलिस का जन जागरूकता अभियान
ग्वालियर। 09.03.2024। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसे के निर्देश तथा अति. पुलिस अधीक्षक(मध्य) श्री अखिलेश रेनवाल के मार्गदर्शन में ग्वालियर जिले में चलाए जा रहे महिला जागरूकता अभियान के तहत डीएसपी महिला सुरक्षा ग्वालियर श्रीमती किरण अहिरवार के द्वारा पुलिस टीम के साथ आज दिनांक 09.03.2024 को फूलबाग स्थित इलाटियन गार्डन में ‘‘जागरूकता चौपाल’’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र एवं छात्राओं तथा आमजन को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया और बेटी की पेटी तथा महिला संबंधी अपराधों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर महिला थाना प्रभारी दीप्ति तोमर एवं महिला थाने का पुलिस बल तथा छात्र-छात्राएं तथा आमजन उपस्थित रहे।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशानुसार महिला सुरक्षा शाखा प्रभारी डीएसपी श्रीमती किरण अहिरवार एवं महिला थाना प्रभारी दीप्ति तोमर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आज फूलबाग स्थित इलाटियन गार्डन में ‘‘जागरूकता चौपाल’’ लगाकर उपस्थित छात्र-छात्राओं तथा आमजन को जागरूक किया गया। उनके द्वारा आज ‘‘महिला हिंसा उन्मूलन’’ जागरूकता अभियान के संबंध में जानकारी देकर उपस्थित छात्राओं को जागरूक किया गया तथा उन्हे मध्यप्रदेश पुलिस की डायल 100/112 सेवा तथा 1090 महिला हेल्पलाइन से भी अवगत कराया गया और उपस्थित छात्राओं को बताया गया कि किसी भी आपात स्थित में तत्काल पुलिस को सूचित करें। कार्यक्रम में डीएसपी महिला सुरक्षा ग्वालियर ने कहा कि छात्राओं पर टिप्पणी करना, छात्राआंे पर बातचीत करने के लिए दबाब डालना, छेड़ाछाड़ जैसी किसी भी घटना के होने पर तत्काल पुलिस, परिजनों व शिक्षकों को सूचित करना चाहिए। उन्होने उपस्थित छात्राओं को उनसे जुड़े कानूनों के संबंध में भी जानकारी देकर जागरूक किया।
इस अवसर पर उपस्थित छात्रों तथा आमजन को बालिकाओं एवं महिलाओं के विरुद्ध घटित अपराधों की रोकथाम हेतु ग्वालियर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस अवसर पर डीएसपी महिला सुरक्षा ग्वालियर द्वारा उपस्थित सभी लोगों को बेटी की पेटी के संबंध में भी जानकारी दी गई। ग्वालियर पुलिस की महिला सेल द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों तथा स्कूल/कॉलेज में लगातार जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश