आगामी त्यौहार को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्र मे हुई बैठक
प्रितेश घोड़ावत
।
शांति पुर्वक पर्व मनाने हेतु दी समझाइश ।
पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री पदम विलोचन शुक्ल, अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे के व्दारा ग्रामीणो से बेठक कर उनकी समस्या व जानकारी लेने साथ ही आगामी त्यौहार भगोरिया, होली , रंग पंचमी को शांतिपुर्वक मानने शराब, का सेवन न करने , डी.जे. नही बजाने संबंधी निर्देश दिये थे, जिस पर अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद श्री सोरभ तोमर के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी कल्याणपुरा निरी. निर्भयसिह भूरिया व्दारा ग्राम खेडा, काकडकुआ, पाडलघाटी मे बेठक ली गई ।
थाना प्रभारी निरी. निर्भयसिह भूरिया व्दारा बीट भ्रमण कर जन संवाद किया गया जिसमें लोगों को समझाइश दी गई की शादी विवाह में डीजे ना बजाये , डी.जे. पर शासन व्दारा पुर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है , शराब का सेवन न करें शराब का अत्यधित सेवन करने से एक्सीडेंट दुर्घटना हेती है औऱ परिवार को भारी नुकसान उठाना पडता है ।, शादी विवाह मे अनावश्यक रूप से खर्चा ना करें, शांतिपूर्वक त्योहार मनाने हेतु समझाइश दी गई । साथ ही समाज में फैली कुर्तियां को दूर करने के बारे मे बताया गया ।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश